top header advertisement
Home - उज्जैन << 5 महीने में दो बार हुआ प्राणघातक हमला, पुलिस ने मामूली धाराओं में दर्ज किया प्रकरण

5 महीने में दो बार हुआ प्राणघातक हमला, पुलिस ने मामूली धाराओं में दर्ज किया प्रकरण


 
दंडात्मक कार्यवाही की मांग को लेकर किसान ने एसपी आईजी के नाम दिया आवेदन
उज्जैन। बड़नगर के ग्राम बिरगोदानाथु निवासी किसान भूरे खां पिता यासिन खां सोमवार को कंट्रोल रूम पहुंचा तथा खुद पर हुए प्राणघातक हमले में आरोपियों पर मामूली धाराओं में कायमी होने पर एसपी तथा आईजी के नाम आवेदन दिया। भूरे खां ने बताया कि 5 महीने पहले भी आरोपियों ने हमला किया था उस समय भी पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की जिससे उनके हौंसले बुलंद हो गए और अब प्राणघातक हमला होने के बावजूद मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। भूरे खां ने मामले में आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की। 
किसान भूरे खां ने बताया कि 22 जनवरी को रात 8 बजे के लगभग बड़नगर से बिरगोदानाथु जाने के दौरान पीरझलार फंटे के आगे मोड़ पर पीछे से तीन मोटर सायकल पर सवार अडान मोहल्ला निवासी प्यारा उर्फ आजाद, जाकिर पिता बाबू खां, सद्दाम पिता जाकिर, फकीर मोहम्मद, फरीद, आजम पिता अजहरउद्दीन निवासी गुलाबपुरा ने कार रोककर उसके मां बहन की अश्लील गालियां देते हुए मारपीट कर दी। मारपीट में भूरे खां को दाहिने हाथ की कोहनी में दो फ्रेक्चर, सीने में बायं हाथ में व अंगुलियों में तथा दाहिने पैर के घुटने में चोटे आई। इन लोगों ने भूरे खां की ऑल्टो कार एमपी 13 जीपी 6311 में भी तोड़फोड़ की तथा 20 हजार रूपये छीन लिये। बीच बचाव करने भूरे खां के साथ में मौजूद मुकेश पिता सुखराम के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। मुकेश ने भागकर अपनी जान बचाई। मौके पर लोहाना का पूर्व सरपंच अनिल यादव व इस्लाम निवासी लिखोदा आ गए जिन्हें देखकर प्यारा व उसके साथी वहां से भूरे खां को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। अनिल यादव ने 100 डायल बुलाई जो बड़नगर अस्पताल ले गई जहां से उज्जैन रैफर कर दिया। इसके बाद से अब तक भूरे खां उज्जैन में इलाज करवा रहा हैं। भूरे खां ने कहा कि बड़नगर थाना पुलिस ने मामूली और जमानती धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया जबकि यदि अनिल यादव एवं इस्लाम समय पर नहीं आते तो ये लोग मुझे जान से खत्म कर देते। भूरे खा ने आईजी तथा एसपी के नाम सौंपे आवेदन में कहा कि पूर्व में भी इन लोगों ने मुझ पर जानलेवा हमला किया था जिसकी रिपोर्ट 4 अगस्त 2018 को बड़नगर थाने में की है जिस पर कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण इन्होंने दूसरी बार प्राणघातक हमला किया। भूरे खां ने आईजी तथा एसपी को आवेदन देकर मांग की कि उक्त आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की जाए। 

Leave a reply