शहीद सैनिकों की याद में निकाला कैंडल मार्च
भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंजा आसमान-शहीदों की तस्वीरों के समक्ष बिछाए पुष्प
उज्जैन। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्री सांवरिया ग्रुप जयसिंह पुरा द्वारा कैंडल मार्च निकालकर श्रध्दांजलि दी गई। भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंजायमान माहौल में भारत सरकार से आतंकियों द्वारा किये कायरना हमले का बदला लेने की मांग की गई। शहीदों की तस्वीरों के समक्ष पुष्प बिछाकर चारों ओर कैंडल जलाए गए।
गउघाट पाले से कैंडल मार्च प्रारंभ हुआ तथा जंतर मंतर चौराहे पर सैकड़ों शहरवासियों ने शहीदों को कैंडल लगाकर श्रध्दांजलि अर्पित की। श्री सांवरिया ग्रुप के बबला जागीरदार, रवि माली, कालू जागीरदार, जीतू कुमावत, लखन मीणा, भूरा माली, नाना जागीरदार ने संबोधित करते हुए पाकिस्तान की कायराना करतूतों पर पाबंदी लगाने के लिए भारत सरकार से कड़ा जवाब देने की मांग की।