top header advertisement
Home - उज्जैन << अन्तरराज्यीय सीमा पर बैठकें आयोजित करें

अन्तरराज्यीय सीमा पर बैठकें आयोजित करें


 

एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरणों का निराकरण तत्परता से किया जाये

उज्जैन । संभागायुक्त श्री अजीत कुमार ने संभागीय समीक्षा बैठक लेकर जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये हैं कि लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर अन्तरराज्यीय सीमा पर दोनों राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठकें कर ली जाये। संभागायुक्त ने जिलेवार निर्वाचन एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। विधानसभा निर्वाचन में लगे वाहनों का भुगतान शीघ्र कराया जाये, ताकि आने वाले लोकसभा निर्वाचन में लगने वाले वाहनों में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

संभागायुक्त ने आने वाले लोकसभा के निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा की। बैठक में आईजी श्री राकेश गुप्ता ने संभाग के समस्त पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये कि जहां-जहां चैकिंग पाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाना है, वहां पर अभी से कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें। एक ही छत के नीचे दो या तीन या इससे अधिक मतदान केन्द्र बनाये जाते हैं तो उनमें पार्टीशन सुव्यवस्थित हो और मतदाताओं के आने एवं जाने के रास्ते अलग-अलग बनाये जायें, ताकि सुगमता से मतदाता मतदान कर सकें। आगामी लोकसभा निर्वाचन की आचार संहिता का इंतजार न करते हुए निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया की कार्यवाही निरन्तर चलती रहे। शीघ्र परीक्षाओं का दौर प्रारम्भ होने वाला है, इसलिये अपने-अपने जिले में मप्र कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये। प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों पर अधिक ध्यान दिया जाये।

बैठक में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत राहत प्रकरणों की जिलेवार समीक्षा की गई। संभागायुक्त ने सम्बन्धितों को निर्देश दिये कि अधिनियम के अन्तर्गत राहत प्रकरणों का समय पर निराकरण कर राहत राशि उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। संभागायुक्त ने जिला कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये कि अपने-अपने जिले में उक्त अधिनियम के अन्तर्गत त्रैमासिक बैठकें आयोजित नहीं हुई है, उन जिलों में शीघ्रता से बैठकें आयोजित कर प्रकरणों का निराकरण किया जाये। संभागायुक्त ने बैठक में हत्या, लज्जा भंग, बलात्कार, गंभीर आघात, अपमान अभित्रास आदि के प्रकरणों की समीक्षा कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

बैठक में आईजी श्री राकेश गुप्ता, इन्दौर एवं उज्जैन के डीआईजी, उपायुक्त श्री पवन जैन, उज्जैन कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, शाजापुर कलेक्टर श्री श्रीकान्त बनोठ, आगर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, देवास कलेक्टर श्री श्रीकान्त पाण्डेय, नीमच कलेक्टर श्री राजीवरंजन मीणा, मंदसौर कलेक्टर श्री धनराजू, रतलाम कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान तथा समस्त जिलों के पुलिस अधीक्षक एवं संभाग के आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला अधिकारी मौजूद थे।

 

Leave a reply