top header advertisement
Home - उज्जैन << बन्दियों के लिये विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

बन्दियों के लिये विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित


 

उज्जैन । जेल बन्दियों का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 18 फरवरी को केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ के समन्वय से किया गया। इस शिविर में जिला चिकित्सालय एवं आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा जेल बन्दियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिला न्यायाधीश श्री आरके वाणी के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री पदमेश शाह, जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर, जेलर श्री संतोष लड़िया, श्री एमएस परमार, डॉ.एचपी सोनानिया (एमडी), डॉ.अनुभा सक्सेना (गायनोकोलॉजिस्ट), डॉ.अनुप निगम (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ.निलेश चन्देल (नेत्र रोग), डॉ.दिनेश यादव (ईएनटी), डॉ.विनित अग्रवाल (मनोचिकित्सक), डॉ.शेखर शर्मा (दन्त रोग), डॉ.बाबूलाल बम्बोरिया (एमडी), डॉ.रिशी मलिक (मनोचिकित्सक), डॉ.सलूजा (दन्त रोग), डॉ.मनु कटारिया (चर्म रोग), डॉ.आरएन मलिक (फार्मासिस्ट) एवं जेल विभाग स्टाफ, मेडिकल स्टाफ आदि उपस्थित थे। विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कुल 1299 बन्दियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें से टीबी जांच, एचआईवी जांच, चर्म रोग, ईएनटी, गायनोकोलॉजी, पिडियास्ट्रीक व नेत्र रोग का परीक्षण किया गया।

 

Leave a reply