विक्रम यूनिवर्सिटी में धारा 52 के बाद, कैविएट दायर
उज्जैन | विक्रम यूनिवर्सिटी में धारा 52 लगाए जाने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने हाई कोर्ट में कैविएट दायर कर दी है। राजभवन द्वारा यूनिवर्सिटी में नए सिरे से कुलपति की नियुक्ति की जाएगी।
इसके पूर्व किताबों की खरीदी को लेकर भी मामला हाई कोर्ट में आया था। करोड़ों रुपए की किताबें गलत तरीके से खरीदे जाने को लेकर याचिका दायर की गई थी।
विभाग ने विगत शुक्रवार को ही कैविएट दायर कर दी थी। इसके पीछे मकसद यह है कि शासन ने जो धारा 52 लगाकर व्यवस्था अपने हाथ में ली है उसके खिलाफ कोई एकपक्षीय स्थगन हासिल न कर ले। इस फैसले के खिलाफ याचिका दायर हो तो विभाग का पक्ष सुना जाए।
पिछले सप्ताह ही यूनिवर्सिटी में धारा 52 लगाकर कुलपति को हटा दिया गया था।