top header advertisement
Home - उज्जैन << मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान में उज्जैन जिला मप्र में पहले स्थान पर रहा

मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान में उज्जैन जिला मप्र में पहले स्थान पर रहा


 

5 लाख से अधिक बच्चों को टीके लगाये गये

    उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एमएल मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान में उज्जैन जिला मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। उन्होंने कहा कि इसका पूरा श्रेय कलेक्टर श्री शशांक मिश्र द्वारा समय-समय पर दिये गये मार्गदर्शन और दिशा-निर्देश, स्वास्थ्य विभाग के कुशल नेतृत्व और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार द्वारा सम्पूर्ण जिले के लिये तैयार किये गये सफल माइक्रो प्लान को जाता है, जिसका निरन्तर अनुसरण करते हुए दिये गये लक्ष्य को समय-सीमा में प्राप्त किया जा सका।

    उल्लेखनीय है कि जिले में अभिभावकों, बच्चों और गुरूजनों को अभियान से जोड़ने के लिये सर्वप्रथम स्कूलों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। सकारात्मक वातावरण का निर्माण करने के लिये कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में सभी विभागों की समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसमें सहयोगी विभाग महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा से सहयोग प्राप्त किया गया। दीवार लेखन, ऑटोरिक्शा द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र, वीडियो वेन, लोकल चैनल्स पर स्क्रोल और स्थानीय मीडिया का भी इसमें पूर्ण सहयोग और समर्थन रहा है। सभी धर्मगुरूओं, शहरकाजी, स्थानीय क्लब और प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग किया, जिस कारण लगभग पांच लाख 88 हजार बच्चों को टीके लगाये गये। उक्त जानकारी जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्री दिलीपसिंह सिरोहिया द्वारा दी गई।

 

Leave a reply