कलेक्टर ने रात 2 बजे भस्म आरती की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
उज्जैन । कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने 17 फरवरी की रात 2 बजे महाकाल मन्दिर पहुंचकर भस्म आरती की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने भस्म आरती व्यवस्था के प्रभारी से पास के सम्बन्ध में पूछताछ की। कंट्रोल रूम में जाकर बैठे और सीसीटीवी से निरीक्षण किया। व्यवस्थाएं ठीक पाये जाने पर कलेक्टर ने संतोष व्यक्त किया और इसी तरह की व्यवस्था निरन्तर बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने हिदायत दी कि भविष्य में शिकायत मिलने पर सम्बन्धित पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।