महाशिवरात्रि पर्व 4 मार्च को मनाया जायेगा, संभागायुक्त व कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर में महाशिवरात्रि पर्व सोमवार 4 मार्च को मनाया जायेगा। महाशिवरात्रि की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में संभागायुक्त श्री अजीत कुमार, कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति श्री शशांक मिश्र, आईजी श्री राकेश गुप्ता, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, एसपी श्री सचिन अतुलकर आदि ने मन्दिर पहुंचकर जायजा लिया और कहा कि महाशिवरात्रि की दर्शन व्यवस्था अत्यन्त सरल और सुलभ होनी चाहिये, ताकि दर्शनार्थियों को कम से कम समय में दर्शन का लाभ मिल सके। मन्दिर समिति के प्रशासक द्वारा जानकारी दी गई कि शिवरात्रि पर्व की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। सभी प्रभारियों को व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। व्यवस्था में स्वास्थ्य, सुरक्षा आदि के चाक-चौबन्द प्रबंध किये जा रहे हैं।