आतंकवाद विरोधी संगठन ने फूंका पाकिस्तान का पुतला, निकाला कैंडल मार्च
उज्जैन। आतंकवाद विरोधी संगठन ने कश्मीर पुलवामा मे सी आर पी एफ के काफिले पर हुए हमले के विरोध शहर कांग्रेस के पुर्व अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा के नेतृत्व में काजीपुरा चौराहा अंकपात मार्ग पर पाकिस्तान का पुतला जलाया गया व कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धाजंली अर्पित की। इस दौरान वरिष्ठ नेता ओपी लोट, बाबूभाई मोयद्दी, राजेशसिंह राणा, वासूदेव रावल, लिलाधर जादव, पार्षद प्रमिला मीणा, सपना सांखला, शोभा श्रीवास्तव, ललित मीणा, संदीप सांखला, प्रंशात यादव, प्रमेश पंचोली आदि कांग्रेसजन व क्षेञिय नागरिकों ने दो मिनिट का मौन रख कर शहीदों की आत्मशांति हेतु प्रार्थना की। यह जानकारी पुरूषोत्तम नागराज ने दी।