तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहे ना
अभिव्यक्ति मंच एवं शहीद पार्क युवा मंच ने शहीद पार्क पर दी शहीदों को श्रध्दांजलि
उज्जैन। जिंदगी दो लफ्जों में कुछ यूं अर्ज है, आधी कर्ज है, तो आधी फर्ज है.... तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहे ना।
उक्त पंक्तियां अभिव्यक्ति मंच से रूंधे गले से बच्चों ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए व्यक्त की। संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार अभिव्यक्ति मंच एवं शहीद पार्क युवा मंच के तत्वावधान में रविवार शाम सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रध्दांजलि अर्पित की गई। जिसमें बच्चों एवं युवाओं ने देशभक्ति के स्वरों से ओतप्रोत गीतों एवं रचना की प्रस्तुति देकर सभी जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सामूहिक श्रध्दांजलि में सभी ने इस आतंकी घटना की निंदा की।