top header advertisement
Home - उज्जैन << मेवाड़ा भाबी समाज के प्रथम परिचय सम्मेलन में तय हुए 8 रिश्ते

मेवाड़ा भाबी समाज के प्रथम परिचय सम्मेलन में तय हुए 8 रिश्ते



152 प्रविष्टियां प्राप्त हुई-शहीदों को दी श्रध्दांजलि-‘बंधन रिश्तों का 2019’ का हुआ विमोचन
उज्जैन। मेवाड़ा भाबी (समाज) सामाजिक संस्था समिति द्वारा प्रथम युवक-युवती परिचय सम्मेलन का रविवार को पिपलीनाका स्थित विष्णु वाटिका में आयोजित किया गया। जिसमें 152 प्रविष्टि प्राप्त हुई तथा 8 रिश्ते भी तय हुए। सम्मेलन में मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों के अलावा गुजरात, राजस्थान व मध्यप्रदेश के कई जिलों से समाजजन शामिल हुए। 
समाज अध्यक्ष दिनेश जोधावत ने बताया कि सम्मेलन में सर्वप्रथम शहीदों को मोमबत्ती जलाकर और दो मिनिट का मौन रख कर श्रद्धांजली दी गई। मुख्य अतिथि निगम सभापति सोनू गहलोत, कांग्रेस शहर कार्यकारी अध्यक्ष विवेक यादव, एमआईसी सदस्य मांगीलाल कड़ेल, रामचन्द्र सोलपंखी के आतिथ्य में समाज की पुस्तिका ‘बंधन रिश्तों का 2019’ का विमोचन किया गया। तत्पश्चात समाज के युवक-युवतियों ने मंच से परिचय दिया। इस अवसर पर संरक्षक हुकमचंद मेल्डा, उपाध्यक्ष मनोहरलाल राजोरिया, सचिव जितेन्द्र कुराड़िया, कोषाध्यक्ष संजय राजोरिया, युवा अध्यक्ष ललित बगेड़िया, सतीश कुरवाड़िया, मोहन मेवाड़ा, बद्रीलाल हेरा, ओमप्रकाश जोधावत, मानसिंह झंडेल, संचालक मंडल के इंदरसिंह राठौर, संजय मेघवाल, हरिसिंह परिहार, महेश झंडेल, संतोष राजोरिया, आनंद पाडलिया, सुरेश पहाड़िया, हुकमचंद पहाड़िया, सतीश मेघवाल, शिवम राजोरिया, प्रकाश कुरवाडिया, घनश्याम जोधावत, मोहन चौहान, राकेश कटारिया, श्याम पंवार, शिव खारी, वीरेन्द्र चौरड़िया, लाखन ग्लोडिया, उमेश मेघवाल, पवन कुरवाडिया, किशन पाडलिया, नरेन्द्र पाटवाल सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। 

Leave a reply