गुजराती सेन समाज युवा संगठन ने किया शहीदों को नमन
उज्जैन। गुजराती सेन समाज युवा संगठन द्वारा पुलवामा में हुए आतंकी हमले में मारे गए शहीदों को नमन करते हुवे केंडल जलाकर श्रध्दांजलि अर्पित की गई।
युवा संगठन अध्यक्ष भरत भाटी ने बताया कि समाज इस घटना की घोर निन्दा करते हुवे आंतक के खिलाफ सरकार से सख्त से सख्त करवाई की मांग करता है। समाज के मंदिर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में समाज के दुर्गाशंकर देवड़ा, लखन वर्मा, जितेंद्र बलाजी, भरत वर्मा, रामेश्वर परमार, ओम वर्मा, सोहन भाटी सहित अनेक युवा संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।