शहीद सैनिकों को अग्रवाल समाज ने दी श्रध्दांजलि
उज्जैन। पुलवामा में षड़यंत्र पूर्वक आतंकियों द्वारा किये गये कायराना हमले में शहीद सैनिको को अग्रवाल समाज द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। सभा में समाजजनों ने एक स्वर में सरकार को आश्वस्त भी किया कि देशहित में अग्रवाल समाज सम्पूर्ण सहयोग करेगा।
समाज सचिव शैलेष मित्तल ने बताया कि अग्रवाल भवन मोदी गली मे आयोजित इस सभा मे समाज अध्यक्ष भगवानदास ऐरन, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष अर्पित गोयल, सचिव अंकुर गर्ग, न्यासी विजय अग्रवाल, दीपक मित्तल, रामबाबू गोयल, महेंद्र गर्ग, दिलीप अग्रवाल, महिला मण्डल, शशि अग्रवाल, संध्या एरन, तनुजा गोयल, ऋतु अग्रवाल, गीता मित्तल, मधु मित्तल, मयूर अग्रवाल, अशोक गर्ग, सुदर्शन गोयल, सुभाष अग्रवाल, अतीत अग्रवाल, अंकित गोयल, अशोक अग्रवाल आदि समाजजनों ने देशद्रोहियो के कायराना कृत्य की घोर निंदा की। समाज अध्यक्ष भगवान दास एरन ने श्रद्धांजलि देते हुए शहीद सपूतो के सम्पूर्ण परिवारों की सरकार से उचित देख रेख करने की मांग की साथ ही सीमा पर से आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देशों को माकूल जवाब देने की मांग की। अंत में शहीदों को मौन श्रद्धांजलि दी गई।