top header advertisement
Home - उज्जैन << हड्डी वार्ड सिविल अस्पताल में शिफ्ट, आमजन को होगा लाभ

हड्डी वार्ड सिविल अस्पताल में शिफ्ट, आमजन को होगा लाभ



प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव बैरवा ने प्रभारी मंत्री से की थी मांग, पूरी होने पर माना आभार
उज्जैन। माधवनगर अस्पताल से हड्डी वार्ड को सिविल अस्पताल में शिफ्ट किये जाने की मांग पिछले दिनों प्रभारी मंत्री से की गई थी। उक्त मांग पूरी होने पर प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव चंदन बैरवा ने प्रभारी मंत्री तथा मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार माना। 
विगत दिनों प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा से उज्जैन सर्किट हॉउस पर प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव चन्दन बैरवा चिन्टू ने कांग्रेस नेता सुरेन्द्र मरमट के साथ मुलाकात कर माधवनगर अस्प्ताल से हड्डी वार्ड को सिविल अस्पताल मे पुनः स्थापित करने का निवेदन किया गया था जिससे गरीबों और आम जनता का ठिक से इलाज हो सके जिसका आदेश उज्जैन जिला कलेक्टर द्वारा किया गया। जिसके लिये बैरवा ने प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का धन्यवाद किया और कहा कि अब मध्यप्रदेश मे आम जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओ की सरकार है जहां सब की सुनवाई की जा रही है। साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी आभार माना।

Leave a reply