top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री सांई मंदिर के 27वें स्थापना दिवस पर हुआ बाबा का पंचामृताभिषेक

श्री सांई मंदिर के 27वें स्थापना दिवस पर हुआ बाबा का पंचामृताभिषेक


 
वीर शहीदों को की आत्मशांति के लिए की प्रार्थना, भजन संध्या-सुंदरकांड का हुआ संगीतमय पाठ-108 दीपों से की बाबा की महाआरती
उज्जैन। अलखधाम नगर स्थित श्री सांई मंदिर का 27वां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया। इस अवसर पर जहां बाबा का फलों के रसों से रसाभिषेक, मंत्रोच्चार के बीच जलाभिषेक तथा पंचामृताभिषेक हुआ वहीं शाम को महाआरती में पुलवामा में शहीद हुए देश के वीर जवानों को श्रध्दांजलि अर्पित की गई। 
ट्रस्टी ओम बंसल एवं हुकुमचंद सोनी के अनुसार 16 फरवरी 1992 को अलखधाम नगर में सांई मंदिर की स्थापना एवं बाबा की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इसी तारतम्य में प्रतिवर्ष स्थापना आयोजित किया जाता रहा है। इस वर्ष 27वें स्थापना दिवस पर प्रातः 7 बजे विभिन्न फलों के रसों से बाबा की प्रतिमा का रसाभिषेक किया गया पश्चात विधिवत मंत्रोच्चार के बीच जलाभिषेक, पंचामृताभिषेक हुआ। शाम को महिला मंडल द्वारा भजन संध्या एवं फाग उत्सव मनाया गया। बाबा के दरबार में फूलों की होली भगवान के साथ खेली गई। शाम 7 बजे से सुंदरकांड का संगीतमय पाठ हुआ तथा रात्रि में बाबा की महाआरती 108 दीपों से की गई। इस अवसर पर मंदिर को पुष्पों एवं आकर्षक विद्युत सज्जा कर सजाया गया। इस अवसर पर पार्षद रिंकू दीपक बेलानी, प्रकाश सिंघल, रमेश परवाल भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

Leave a reply