top header advertisement
Home - उज्जैन << कराची पर डला पर्दा, वैधानिक कार्यवाही पूरी होने पर बदलेगा नाम

कराची पर डला पर्दा, वैधानिक कार्यवाही पूरी होने पर बदलेगा नाम


 
संचालक ने कहा पाकिस्तान से प्रेम नहीं, दादाजी कराची में जन्में थे इसलिए जन्मस्थान पर रखा था होटल का नाम-पूरे देश के साथ शहीदों की शहादत पर हम भी दुखी
उज्जैन। फ्रीगंज स्थित होटल का नाम पाकिस्तान के शहर के नाम पर होने पर विभिन्न संगठनों द्वारा किये जा रहे विरोध के बाद कराची पर पर्दा डाल दिया गया है। संचालक सुखवानी परिवार ने कहा कि होटल का जीएसटी, बैंकिंग कार्य तथा समस्त दस्तावेज कराची के नाम पर है, इसलिए वैधानिक तथा कागजी कार्यवाही पूर्ण होने के बाद इसका नाम बदल दिया जाएगा। संचालक ने बताया कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले से सुखवानी परिवार भी उतना ही दुखी है जितना पूरा देश, उनके परिवार का पाकिस्तान से प्रेम नहीं है, कराची नाम इसलिए रखा गया था क्योंकि यहां उनके दादाजी जन्में थे। 
संचालक नितीन सुखवानी ने बताया कि आजादी के पूर्व जब पाकिस्तान का जन्म भी नहीं हुआ था उस समय उनके दादाजी वीरूमल सुखवानी कराची शहर में ही रहते थे और यहीं उनका जन्म हुआ था। 1947 में भारत के विभाजन के बाद जब पाकिस्तान बना तो दादाजी वीरूमल सुखवानी भारत के उज्जैन शहर में रहने आए। 60 वर्ष पूर्व उन्होंने फ्रीगंज में अपने जन्म स्थल की याद में कराची के नाम से होटल डाली थी। लेकिन पाकिस्तान की कायराना हरकत के बाद अब सुखवानी परिवार ने निर्णय लिया है कि होटल का नाम बदल दिया जाएगा। सुखवानी ने कहा कि वैधानिक तथा कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद होटल को नया नाम देंगे। सुखवानी परिवार ने अनुरोध किया कि कराची नाम दादाजी के जन्म स्थल के नाम पर रखा गया था इसे हमारे परिवार, कर्मचारी, हमारी संस्था को पाकिस्तान प्रेम के रूप में न देखें, न हमारी देशभक्ति पर संदेह करें, हम 40 जवानों की शहादत पर दुखी हैं और उनके प्रति श्रध्दांजलि स्वरूप इस होटल का नाम बदल देंगे। 

Leave a reply