top header advertisement
Home - उज्जैन << घट्टिया विधायक के नाम से वाट्सएप पर सांसद के खिलाफ मैसेज

घट्टिया विधायक के नाम से वाट्सएप पर सांसद के खिलाफ मैसेज


Ujjain @ वाट्सएप पर घट्टिया विधायक सतीष मालवीय के नाम से सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय के खिलाफ मैसेज वायरल हुआ। इसमें विधायक मालवीय के पिता एवं पूर्व विधायक के नाम से स्थानों का नामकरण करने पर सांसद की आपत्ति को गलत बताया। इस संबंध में विधायक मालवीय का कहना है कि वे वाट्सएप नहीं चलाते। मैसेज किसने भेजा, पता नहीं। जांच के बाद शिकायत करेंगे। सांसद ने कहा- उन्हें जानकारी मिली है लेकिन उन्हें पता लगा है कि यह काम बच्चों का है।

Leave a reply