कांग्रेस ने स्व. प्रेमगिरी महाराज की पुण्यतिथि मनाई
उज्जैन। श्री श्री 1008 महाराज स्व. प्रेमगिरी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा की अध्यक्षता में मनाई गई।
दीपक मेहरे ने बताया कि प्रेमगिरी महाराज बैरवा समाज में ऐसे व्यक्तित्व के धनि थे जिन्होंने समाज को अपना जीवन समर्पित कर दिया था। बैरवा समाज आज भी उन्हें याद करता है। हम शहर कांग्रेस कमेटी के आभारी हैं कि ऐसे महान गुरू के नाम पर प्रेम गिरी महाराज मंडलम बनाकर समाज को सम्मान दिया है। कांग्रेस ने प्रेमगिरी महाराज मंडलम अध्यक्ष के रूप में राहुल अखंड को मनोनीत किया है। इसके लिए कांग्रेस कमेटी का आभार माना। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल, अजीत ठाकुर, संजय ठाकुर, रवि भदौरिया, देवव्रत यादव, राजेश मरमट, प्रकाश मेहरा, मनीष गोमे, सतीश मरमट, राहुल अखंड, सुनील गोठवाल, मनोहर चावंड, लालचंद भारती, बाबूलाल टटवाल, लालचंद भारती, राजेश मालवीय, राजेश पेड़वा, शाहिद मंसूरी, सुंदर मालवीय, पुरषोत्तम नागराज, प्रशांत यादव, शोभा श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
सादर प्रकाशनार्थ