top header advertisement
Home - उज्जैन << शिविर में नागरिकों की समस्याएं भोपाल स्तर तक सुनी जा रही -कलावती यादव

शिविर में नागरिकों की समस्याएं भोपाल स्तर तक सुनी जा रही -कलावती यादव


उज्जैन | शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सा​थ-साथ पंचायत में भी आयो​िजत किए जा रहे वार्डवार शिविर बहुत महत्वपूर्ण और विशेष हैं। इनमें नागरिकों की समस्याओं को भोपाल स्तर क सुना जा रहा है। जितनी अधिक समस्याएं आप इन शिविरों के माध्यम से बताएंगे उतनी ही समस्याओं का निराकरण भोपाल स्तर से किया जाएगा। इसलिए कोई भी नागरिक इससे वंचित न रहें।

यह बात नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने सोमवार को आयोजित जन कल्याण शिविर में कही। वार्ड क्रमांक 40 अंतर्गत रामी नगर एवं वार्ड 42 के पंवासा स्थित हजारी हनुमान मंदिर पर शिविर का आयोजन भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पार्षद जानी बाई राठौर, वार्ड 42 की पार्षद अंजली पटेल की उपस्थि​ित में किया गया। इस दौरान वार्ड 40 अंतर्गत एमआईसी सदस्य जितेंद्र कुवाल, जोन अध्यक्ष पुरुषोत्तम मालवीय, मंडल अध्यक्ष हरीश सोलंकी, उपायुक्त मनोज मौर्य, जोनल अधिकारी रवि राठौर मौज्ूद थे। इसी तरह वार्ड 42 अंतर्गत उपाध्यक्ष मुकेश यादव, आनंद खींची, मंडल अध्यक्ष मुकेश पोरवाल, उपायुक्त आरती खेडेकर, जोनल अधिकारी मनोज राजवानी, पंकज मिश्रा, प्रभुलाल जाटवा, सोनू मालवीय, महेश खंडेलवाल, प्रवीण सोनाठिया, रंजना राजपूत सहित वार्डवासी मौजूद थे।

Leave a reply