लोकतंत्र की जीत और भाजपा की हार का मनाया जश्न
उज्जैन। कर्नाटक में हुई लोकतंत्र की जीत और भाजपा की हार का जश्न युवा
कांग्रेस ने दौलतगंज चौराहे पर मनाया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटाखे
फोड़े तथा एक दूसरे का मुंह मीठा कर खुशियां बांटी। इस अवसर पर कांग्रेस
नेता सुभाष यादव, प्रतिक जैन, पिंटू जैदी, संचित शर्मा, सन्नी कुशवाह,
आकाश सारवान, यश जैन, अंगद बाली, पवन बागरवाल, यश माहेश्वरी, रोहित शर्मा
आदि उपस्थित थे।