भारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह आज
उज्जैन। भारत विकास परिषद मध्यभारत प्रांत की हरसिध्दि शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह आज 20 मई को महाराजा अग्रसेन भवन में शाम 6.30 बजे होगा। प्रांत में यह पहली व एकमात्र शाखा है जिसमें सदस्यता तो पूरे परिवार की मानी जाती है किंतु शाखा संचालन केवल मातृशक्ति द्वारा होता है।
शाखा की प्रचार प्रमुख डॉ. स्मिता करजगांवकर के अनुसार पारिवारिक वातावरण में होने जा रहे इस समारोह की अध्यक्षता स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जया मिश्रा करेंगी। मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर विधायक उषा ठाकुर उपस्थित रहेंगी। दायित्व ग्रहण हेतु शपथ दिलाने के लिए भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय पदाधिकारी राजश्री गांधी उदयपुर राजस्थान शपथ अधिकारी के रूप में उपस्थित रहेंगी। समारोह में हरसिध्दि शाखा परिवार के विभिन्न विधाओं में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन पारिवारिक सहभोज के साथ होगा।