मेडिकल के 709 विद्यार्थियों की 40.23 करोड़ फीस राज्य शासन ने दी
प्रदेश के 29043 विद्यार्थियों की 58.99 करोड़ फीस का हुआ भुगतान
उज्जैन । मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में विभिन्न पाठयक्रमों के 29 हजार 43 विद्यार्थियों की 58 करोड़ 99 लाख 13 हजार 640 रूपये की फीस का भुगतान तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है। इसमें से नीट द्वारा चयनित मेडिकल के 709 विद्यार्थियों की फीस 40 करोड़ 23 लाख 44 हजार रूपये है।
तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दीपक जोशी ने जानकारी दी है कि योजना में आईआईएम के 2 विद्यार्थियों की फीस 8 लाख रूपये, तकनीकी शिक्षा के 368 विद्यार्थियों की एक करोड़ 68 लाख 71 हजार 452, मध्यप्रदेश स्थित आईआईटी, एनआईटी, आईआईएसईआर, एनआईएफटी, एसपीए के 47 विद्यार्थियों की 55 लाख 64 हजार 200, मध्यप्रदेश के बाहर के इन्हीं संस्थाओं के 327 विद्यार्थियों की 2 करोड़ 5 लाख 60 हजार 599, क्लेट के 41 विद्यार्थियों की 60 लाख 67 हजार 400, जेईई रैंक के आधार पर मध्यप्रदेश के बाहर के प्रायवेट कॉलेजों के 44 विद्यार्थियों की 61 लाख 49 हजार 832, उच्च शिक्षा के 27050 विद्यार्थियों की 10 करोड़ 95 लाख 72 हजार 396 रूपये और अन्य विषयों के 455 विद्यार्थियों की 2 करोड़ 19 लाख 83 हजार 761 रूपये की फीस जमा करवायी गयी है।