जिला मूल्यांकन समिति की बैठक हुई, कलेक्टर फिर से प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये
उज्जैन । जिला मूल्यांकन समिति की बैठक कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार, अतिरिक्त कलेक्टर श्री दीपकआर्य सहित पंजीयन, नगर तथा ग्राम निवेश एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने जिला पंजीयक को निर्देश दिये हैं कि जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों, नगर निगम उज्जैन, नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में गाईड लाईन में वृद्धि करने का कोई प्रस्ताव तैयार नहीं करे। कलेक्टर ने कहा है कि नगर पालिक निगम उज्जैन के आसपास के परिक्षेत्र में गाईड लाईन वृद्धि के प्रस्ताव को तर्कपूर्ण बनाते हुए आगामी सोमवार को पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के साथ प्रस्तुत किया जाये तथा बैठक में सम्माननीय विधायकगणों को भी आमंत्रित किया जाये। कलेक्टर ने कहा कि गाईड लाईन में अतार्किक वृद्धि से रियल इस्टेट क्षेत्र की प्रगति बाधित होती है और जिले की अर्थव्यवस्था को नुकसान होता है, अत: वृद्धि के प्रस्ताव न्यूनतम ही होना चाहिये।