top header advertisement
Home - उज्जैन << “हम छू लेंगे आसमां” योजना 21 मई से होगी प्रारम्भ, विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन दिया जायेगा

“हम छू लेंगे आसमां” योजना 21 मई से होगी प्रारम्भ, विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन दिया जायेगा



उज्जैन | राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन के लिए “हम छू लेंगे आसमां” योजना आरंभ की जा रही है। योजना का शुभारंभ 21 मई को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मॉडल स्कूल भोपाल में प्रात: 10 से 11 बजे तक छात्र-छात्राओं से स्वयं फोन पर बात करके करेंगे। प्रदेशभर से छात्र-छात्राएं टेलीफोन नम्बर 0755-2770020 पर मुख्यमंत्री को कॉल कर सकते हैं।
   "हम छू लेंगे आसमां" योजना में 12वी में 70 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 21 से 31 मई तक विभिन्न करियर तथा अकादमिक विकल्पों के बारे में आधुनिक तकनीक एवं काउंसलिंग विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। कक्षा 12वी में 70 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 4 जून से 14 जून 2018 तक विभिन्न करियर और अकादमिक विकल्पों के बारे में काउंसलिंग विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जायेगा। इनके अलावा, कक्षा 10वी उत्तीर्ण कर चुके और कक्षा 11वी अथवा 12वी के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को भी कौशल विकास, स्व-रोजगार एवं रोजगार के विभिन्न विकल्पों के बारे में 18 से 28 जून तक मार्गदर्शन दिया जायेगा।
जिलों में नियुक्त होंगे काउंसलर
   "हम छू लेंगे आसमां" योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभागों द्वारा प्रत्येक जिले में काउंसलर की नियुक्ति की जाएगी। अतिरिक्त आवश्यकता होने पर कलेक्टर अपने स्तर पर काउंसलर्स की नियुक्ति कर सकेंगे। प्रत्येक जिले में दो अथवा दो से अधिक काउंसलिंग सेंटर जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति द्वारा स्थापित किए जाएंगे। जिला स्तर के उत्कृष्ट विद्यालय तथा उच्च शिक्षा के जिला स्तरीय कॉलेज काउंसलिंग केन्द्र रहेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं जिले के उत्कृष्ट विद्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a reply