विधायक ने अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया
त्रिवेणी संग्रहालय में 25 मई तक चलेगी, श्री गणेश एवं श्री कार्तिकेय की प्रदर्शनी
उज्जैन | अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (18 मई) पर आज त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय में 8 दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ विधायक डॉ.मोहन यादव ने किया। प्रदर्शनी में भगवान गणेश एवं कार्तिकेय के देश एवं विदेश के दूसरी शताब्दी से लेकर 20वीं सदी तक के दुर्लभ छायाचित्रों को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में प्रवेश नि:शुल्क है तथा यह 25 मई तक दोपहर 12 बजे से 8 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी।
शुभारम्भ अवसर पर डॉ.भगवतीलाल राजपुरोहित (निदेशक महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ उज्जैन), डॉ.प्रकाशेन्द्र माथुर (उपनिदेशक महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ उज्जैन), डॉ.आरसी ठाकुर (निदेशक अश्विनी शोध संस्थान महिदपुर), वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश पण्ड्या सहित अन्य गणमान्य नागरिक, विद्यार्थीगण, दर्शक, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
रामसिंह लोमारे संग्रहाध्यक्ष त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय द्वारा बताया गया कि प्रदर्शनी में प्रस्तर, टेराकोटा, हाथी दांत, धातु एवं ताम्र मुद्राओं पर अंकित कार्तिकेय एवं गणेश विविध मुद्राओं में शिल्पांकित हैं। प्रदर्शनी में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, कर्नाटक, उत्तराखण्ड, दिल्ली, तमिलनाड़ु, जम्मू कश्मीर, आन्ध प्रदेश के अलावा इंग्लैण्ड, बर्लिन, जर्मनी, वियतनाम, अमेरिका, सिंगापुर इत्यादि स्थानों के छायाचित्रों को प्रदर्शित किया गया है।