top header advertisement
Home - उज्जैन << गुड़ी पड़वा उत्सव के साथ प्रारंभ हुआ श्री माहेश्वरी सभा का अधिकमास उत्सव

गुड़ी पड़वा उत्सव के साथ प्रारंभ हुआ श्री माहेश्वरी सभा का अधिकमास उत्सव


उज्जैन। श्री माहेश्वरी सभा द्वारा गोलामंडी में अधिकमास उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो ज्येष्ठ बिदी अमावस्या 13 जून तक चलेगा। महोत्सव का शुभारंभ ज्येष्ठ सुदी एकम पर गुड़ी पड़वा उत्सव के साथ हुआ। 

मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र भूतड़ा के अनुसार आयोजन के मुख्य संयोजक कैलाश नारायण राठी की उपस्थिति में गुड़ी पड़वा उत्सव मनाया गया। महोत्सव के लाभार्थी अशोक बाबूलाल परवाल सहित समाजजनों ने श्री चारभुजानाथ मंदिर में महाआरती की। इस अवसर पर श्री माहेश्वरी सभा गोलामंडी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा, सचिव अरूण भूतड़ा, श्री माहेश्वरी सभा महिला मंडल अध्यक्ष पुष्पा मंत्री, सचिव संगीता भूतड़ा, श्री माहेश्वरी सभा युवा संगठन अध्यक्ष अर्पण इनानी, पियूष हेड़ा आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply