उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत जिले में अभी तक 69795 महिला हितग्राहियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए
उज्जैन । कई घरों की महिलाएं अपने घरों में खाना बनाने के लिये अशुद्ध ईंधन का उपयोग करती हैं, जिसकी वजह से अस्वस्थ रहती हैं और घर का वातावरण प्रदूषित रहता है। इसको ध्यान में रखते हुए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना देश में लागू की। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जरिये ग्रामीण और शहरी बीपीएल कार्डधारी महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन नि:शुल्क प्रदाय किया जा रहा है। उज्जैन जिले में योजना के अन्तर्गत 69 हजार 795 महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है।
खाद्य विभाग के अधिकारी श्री आरके वाइकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में पूर्व में सामाजिक आर्थिक जनगणना-2011 की पात्रता सूची को मानकर बीपीएल कार्डधारी महिलाओं को नि:शुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा था। शासन द्वारा अब समस्त अन्त्योदय अन्न योजना के परिवार, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राही, समस्त अनुसूचित जाति, जनजाति के बीपीएल परिवार तथा समस्त वनवासी वन विभाग द्वारा प्रमाणित ग्राम के परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में अब तक 69 हजार 795 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध कराकर लाभान्वित किया गया है।
उज्जैन शहर में 9565, उज्जैन तहसील में 6927, घट्टिया तहसील में 9685, तराना तहसील में 6421, महिदपुर तहसील में 15604, बड़नगर तहसील में 7364, नागदा तहसील में 8010 और खाचरौद तहसील में 6219 महिला हितग्राहियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है।