top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले के 10 हजार पेंशनर्स को राहत

जिले के 10 हजार पेंशनर्स को राहत


Ujjain @ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जनवरी-2016 के पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सातवां वेतनमान स्वीकृत करते हुए केंद्र के अनुसार 2.57 के सूत्र के मान से गणना कर अप्रैल-2018 से पेंशन भुगतान की घोषणा की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में विभिन्न पेंशनर्स के प्रमुख प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान उज्जैन जिला पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक संघ के प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय संगठन के महामंत्री हरिहर शर्मा, लक्ष्मीनारायण सोलंकी, यशवंतसिंह गिल, उज्जैन जिला पेंशनर संघ अध्यक्ष अरविंदकिशोर भटनागर, उपाध्यक्ष सुरेशचंद्र दुबे, सचिव रमेशचंद्र शर्मा, संगठन सचिव भगवतीप्रसाद स्वर्णकार, कार्यकारिणी सदस्य महेश मिश्रा मौजूद थे। इधर एसोसिएशन फॉर पेंशनर मप्र व लोस्वायां सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी समिति ने भी घोषणा का स्वागत किया।

 

Leave a reply