बैंक ने किया 5 ऋणियों का सम्मान
उज्जैन। पश्चिमी म.प्र. के 14 जिलों में कार्यरत नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की सभी 406 शाखाओं द्वारा 15 मई को ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बैंक की चककमेड़ शाखा द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 5 ऐसे ऋणियों का सम्मान बैंक के जमाकर्ताओं से करवाया गया जो कि अपने ऋण की अदायगी नियमित रूप से कर रहे हैं। शाखा प्रबंधक वी.एस. पांडेय के अनुसार ऋणियों को सम्मान स्वरूप बैंक द्वारा स्मृति चिन्ह भी प्रदान किये गये।