शूटिंग अकादमी को मिला सर्व-सुविधायुक्त छात्रावास भवन, खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने किया भूमि-पूजन
उज्जैन । राजधानी के गौरागाँव स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने 12 करोड़ 66 लाख रुपये लागत के बॉयज हॉस्टल बिल्डिंग का भूमि-पूजन किया। इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के छात्रावास भवन में 200 से अधिक खिलाड़ियों को सुव्यवस्थित आवास सहित लायब्रेरी, कैफेटेरियर एवं आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएँगी। भूमि-पूजन कार्यक्रम में संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन सहित अन्य अधिकारी तथा खिलाड़ी मौजूद थे।