प्रदेश में मनरेगा में लक्ष्य से अधिक रोजगार सृजन, भिण्ड प्रथम और आगर-मालवा द्वितीय रहा
उज्जैन । महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में वर्ष 2017-18 में मध्यप्रदेश में लक्ष्य से अधिक उपलब्धि अर्जित की गई है। भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को 15 करोड़ 50 लाख मानव दिवस का लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य से आगे प्रदेश में 16 करोड़ 22 लाख मानव दिवस रोजगार सृजित कर 104.70 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई। रोजगार सृजन में प्रदेश में भिण्ड जिला प्रथम, आगर-मालवा द्वितीय और नरसिंहपुर जिला तृतीय स्थान पर रहा है।
आयुक्त म.प्र. राज्य रोजगार गारंटी परिषद् ने बताया कि कुशल एवं अकुशल श्रमिकों को एक वित्तीय वर्ष में 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य मनरेगा में दिया गया है। इसी कड़ी में वर्ष 2017-18 में 216.72 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्तिकर भिण्ड जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। आगर-मालवा जिला 196.95 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के साथ द्वितीय और नरसिंहपुर जिला 191.43 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के साथ तृत्तीय स्थान पर रहा है।