top header advertisement
Home - उज्जैन << सहायक सांख्यिकी अधिकारी और सहायक प्रोग्रामर की नई पद-स्थापना

सहायक सांख्यिकी अधिकारी और सहायक प्रोग्रामर की नई पद-स्थापना


 

उज्जैन । आर्थिक, सांख्यिकी संचालनालय द्वारा बैकलॉग पदों के विशेष भर्ती अभियान के तहत सहायक सांख्यिकी अधिकारी पद और सहायक प्रोग्रामर पद पर तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक) वेतनमान पी.बी.-2 रुपये 9300-34800+3600 ग्रेड-पे में (सातवें वेतनमान में लेवल-09) कार्यभार ग्रहण करने की दिनांक से 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि में नियुक्त किया गया है।

राजीव लोचन पटेल को जिला योजना सांख्यिकी कार्यालय, उमरिया, श्री अमित सिलधारिया को जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय पन्ना, श्री राजपाल नागलिया को जिला योजना सांख्यिकी कार्यालय सतना, सुश्री पूनम यादव को जिला योजना सांख्यिकी कार्यालय हरदा, श्री राघु सिंह गड़रिया को जिला योजना सांख्यिकी कार्यालय शाजापुर, कु. डॉली कुरील को संभागीय योजना सांख्यिकी कार्यालय सागर, श्री दशरथ सिंह मार्को को संभागीय योजना सांख्यिकी कार्यालय रीवा और कु. भारती क्षैत्रे को जिला योजना सांख्यिकी कार्यालय बुरहानपुर में पदस्थ किया गया है।

सहायक प्रोग्रामर के पद पर श्री गौरव पाठक को संभागीय योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय सागर, श्री आनंद मिश्रा को संभागीय योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय ग्वालियर, श्री पंकज वर्मा को संभागीय योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय इंदौर, श्री ग्यारसीलाल कन्नोजे को संभागीय योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय भोपाल और श्री घनश्याम सिंह को संभागीय योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय रीवा को भी आगामी आदेश तक पदस्थ किया है।

 

Leave a reply