top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह ने प्रेस क्लब में स्व.शिवकुमार वत्स की स्मृति में नवीन वाचनालय का शुभारम्भ किया

प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह ने प्रेस क्लब में स्व.शिवकुमार वत्स की स्मृति में नवीन वाचनालय का शुभारम्भ किया


लोकतंत्र में मीडिया की अहम भूमिका

    उज्जैन । प्रदेश के गृह एवं परिवहन और उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेंद्रसिंह ने बुधवार 16 मई को दोपहर में तरणताल परिसर स्थित प्रेस क्लब परिसर में लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार स्व. शिवकुमार वत्स की स्मृति में नवीन वाचनालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि वाचनालय शुरू किया जाना प्रेस क्लब का रचनात्मक काम है और इसके माध्यम से न केवल स्वर्गीय शिव कुमार वत्स की स्मृति बनी रहेगी, बल्कि यहां आने वाले लोग भी लाभान्वित होंगे। श्री भूपेंद्रसिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार मीडिया के क्षेत्र के लोगों को बेहतर पत्रकारिता कर सकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।

श्री भूपेंद्रसिंह ने नगर निगम सभापति सोनू गेहलोत के द्वारा नगर निगम की ओर से वाचनालय के लिए अपने मद से राशि स्वीकृत करने पर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। लोकतंत्र में मीडिया की अहम भूमिका रहकर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। वरिष्ठ पत्रकार श्री अर्जुनसिंह चन्देल ने इस अवसर पर प्रभारी मंत्री से मांग की कि प्रेस क्लब के सेकण्ड फ्लोर पर हॉल निर्माण के लिये टेण्डर लगाने की कार्यवाही के लिये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जायें, ताकि हॉल का निर्माण समय पर किया जा सके। श्री चन्देल ने प्रेस क्लब में इको साउण्ड ठीक करवाने की मांग भी की। प्रभारी मंत्री ने मीडिया को आश्वस्त किया कि शीघ्र दोनों मांगों का निराकरण कराने की कार्यवाही की जायेगी।

नवीन वाचनालय का प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह ने फीता काटकर शुभारम्भ किया और नवीन वाचनालय का अवलोकन किया। नवीन वाचनालय की प्रशंसा करते हुए उन्होंने डिजिटल बुक में उल्लेख किया कि प्रेस क्लब उज्जैन के द्वारा स्व.शिवकुमार वत्स स्मृति वाचनालय सराहनीय है। उन्होंने प्रेस क्लब को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह, सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय, विधायकद्वय डॉ.मोहन यादव व श्री अनिल फिरोजिया, श्री श्याम बंसल, श्री इकबालसिंह गांधी, नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत का पुष्पहारों से स्वागत किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री विशालसिंह हाड़ा, उपाध्यक्ष श्री पुष्करन दुबे एवं श्री उदयसिंह चन्देल, सचिव श्री विक्रमसिंह सिंह जाट, कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप मालवीय, सह-सचिव श्री जितेन्द्र ठाकुर, श्री सुनील जैन, श्री राजेन्द्र पुरोहित, श्री सतीश गौड़, श्री संदीप वत्स, पं.राजेश जोशी, श्री अरूण जैन, श्री गणपतसिंह चौहान, श्री भूपेन्द्र दलाल, श्री हर्ष जायसवाल, श्री भूपेन्द्र भूतड़ा, श्री शादाब अंसारी आदि वरिष्ठ पत्रकारगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता ने किया और आभार प्रेस क्लब के सचिव श्री विक्रमसिंह जाट ने माना।

 

Leave a reply