सात दिनी प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आज से
ujjain @ श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर गोशाला श्रम एवं साधना केंद्र, इंदौर रोड पर श्री चिकित्सा संसार पारमार्थिक न्यास के सहयोग से सात दिनी चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है। शुभारंभ मंगलवार सुबह 10 बजे होगा। पश्चात 12 बजे तक नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं प्राकृतिक चिकित्सा पर आधारित संग्रह नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। शिविर में ख्यात प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. जयमुनि गोयल हरियाणा, डॉ. विजय खुराना दिल्ली, डॉ. रवि भट्ट डाकोर गुजरात सेवा देंगे। शिविर में व्याख्यानमाला के अंतर्गत प्रतिदिन जीवन शैली के बारे में बताया जाएगा, मेडिटेशन, यज्ञ भी किए जाएंगे। शिविर व्यवस्थापक राजेंद्र गुरु के अनुसार आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञों में डॉ. वीडी शर्मा, चर्मरोग, डॉ. मणिंद्रकुमार व्यास कैंसर एवं सौंदर्य समस्या तथा डॉ. राम अरोरा जोड़ दर्द पर नि:शुल्क परामर्श देंगे।