जहां लाईट नहीं, पानी नहीं वहां मुख्यमंत्री फिर करने पहुंचे चुनावी घोषणाएं
उज्जैन। सिकंदरी पंचायत के गोठड़ा गांव में लाईट नहीं है, यहां नल जल
योजना तो है लेकिन यहां नलों में पानी नहीं है। चुनाव के बाद से यहां कोई
विकास कार्य नहीं हुआ और अब जब चुनाव आए तो घोषणावीर मुख्यमंत्री फिर
यहां घोषणाएं करने पहुंच गए।
उक्त आरोप जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल ने लगाते हुए कहा कि
मुख्यमंत्री सोमवार को गोठड़ा गांव आए तथा चुनावी घोषणाएं की। जबकि गोठड़ा
गांव के चौधरी मोहल्ले में लाईट ही नहीं है यहां नल जल योजना तो है लेकिन
नलों से पानी नहीं आता। पोरवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जनता को बेवकूफ न
बनाएं बल्कि बिजली और पानी की व्यवस्था करें।