top header advertisement
Home - उज्जैन << शासन की सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें –ऊर्जा मंत्री श्री जैन

शासन की सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें –ऊर्जा मंत्री श्री जैन


 

शासकीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये

    उज्जैन । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने कहा है कि शासन की सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं का आमजन लाभ लें। शासकीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे स्वर्णिम मध्य प्रदेश का निर्माण हो सके। आमजन को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिये शासन प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से उज्जैन नगर पालिक निगम का प्रकाश नगर स्थित झोन कार्यालय क्रमांक-4 अब से दशहरा मैदान के पास लगाया जायेगा। मंत्री श्री जैन नगर निगम के झोनल कार्यालय के स्थानान्तरण के अवसर पर आमजन को सम्बोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायक डॉ.मोहन यादव, श्री दिवाकर नातू, श्री अशोक प्रजापत, श्री इकबालसिंह गांधी, पार्षद श्री बुद्धिप्रकाश सोनी, श्री प्रदीप पाण्डेय, यूडीए अध्यक्ष श्री किशोर खंडेलवाल, श्री रामचन्द्र कोरट एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

आवागमन में सुविधाजनक होगा निगम का नया झोन कार्यालय

आम जनता को होगी सुविधा

ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने कार्यक्रम में कहा कि प्रकाश नगर में झोनल कार्यालय जहां स्थित था, वहां का मार्ग संकीर्ण होने के कारण कार्यालय में आने-जाने में लोगों को काफी असुविधा होती थी। शहर के दशहरा मैदान में कार्यालय स्थानान्तरित हो जाने से सभी लोग लाभान्वित होंगे। उन्हें सारी सुविधाएं मिलेंगी। आज जिस भवन में झोन कार्यालय स्थानान्तरित हो रहा है, पहले यहां सिंहस्थ मेला कार्यालय था। सिंहस्थ का काम यहीं से शुरू हुआ। बड़े हर्ष की बात है कि नगर निगम द्वारा शहर के विकास के लिये यहां से योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जायेगा।

मंत्री श्री जैन ने बताया कि सोमवार को पूरे प्रदेश में 23 हजार ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों द्वारा शासकीय योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी दी गई। वे स्वयं सोमवार को नान्देड़ ग्राम पंचायत पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया। ग्रामीणों ने जो भी समस्याएं बताई हैं, उनका शीघ्र ही निराकरण किया जायेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ शत-प्रतिशत हितग्राहियों को मिलना चाहिये। शासन की सभी योजनाओं का ग्रामीणजन लाभ लें और उनके माध्यम से दूसरों को भी लाभ लेने के लिये प्रेरित करें। मंत्री श्री जैन ने झोन कार्यालय के स्थानान्तरण पर सभी को शुभकामनाएं दीं।

    कार्यक्रम में स्वागत भाषण श्री बुद्धिप्रकाश सोनी द्वारा दिया गया।

विधायक डॉ.मोहन यादव ने कहा कि काफी समय से इस स्थान पर झोन कार्यालय बनाया जाना प्रस्तावित था। सभी लोग इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे। जनता को इससे फायदा होगा और सभी लोग लाभान्वित होंगे। विधायक ने अपनी ओर से सभी को बधाई दी। महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने कहा कि प्रकाश नगर स्थित कार्यालय का मार्ग संकीर्ण होने के कारण काफी लोग वहां आसानी से नहीं पहुंच पाते थे। दशहरा मैदान स्थित नवीन कार्यालय सभी के आवागमन के लिये सुलभ होगा। अधिक से अधिक लोग इस कार्यालय के माध्यम से शासन की सुविधाओं का लाभ ले सकें, यही कामना है।

 

Leave a reply