बैंगलुरू में पदस्थ वैज्ञानिक के पिता की ट्रेन में मौत
Ujjain @ हैदराबाद-जयपुर ट्रेन के जनरल कोच में 66 साल के यात्री की लाश मिली। शिनाख्त मोहनलाल चौधरी निवासी चिड़ावा राजस्थान के रूप में हुई। जांच अधिकारी मंशाराम जमड़े ने बताया संभवत: हार्ट अटैक से मौत हुई है। चौधरी के पुत्र वीरेन्द्रसिंह बैंगलुरू में वैज्ञानिक है। उसने बताया कि परिवार खंडवा में रहता है और पिता राजस्थान पैतृक गांव जाने का बोलकर निकले थे। वह हार्ट पेशेंट है और उनका इलाज भी चल रहा था।