इंदौर से जगन्नाथपुरी तक साप्ताहिक ट्रेन प्रारंभ हुई-कांग्रेस ने उज्जैन लाने की मांग की
सांसद की अनदेखी से एक सुविधा मिलते-मिलते रह गई
उज्जैन। जगन्नाथपुरी तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन हमसफर उज्जैन होकर जा
सकती थी किंतु सांसद की अनदेखी से यह सुविधा मिलते मिलते रह गई। सांसद
चिंतामणि मालवीय अपनी ओर से तो कुछ करते नहीं, यूपीए सरकार के द्वारा
चलाई गई ट्रेनों पर अपने द्वारा किए होने का ढिंढोरा पीटते हैं जबकि
पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के प्रयासों से फतेहाबाद ब्रॉडगेज सहित 16
अन्य ट्रेन चली है।
कांग्रेस नेता विवेक यादव ने कहा कि हाल ही में इंदौर से जगन्नाथपुरी तक
साप्ताहिक ट्रेन प्रारंभ की गई है अगर यह ट्रेन उज्जैन होकर गुजरती तो
भगवान महाकालेश्वर का विश्व प्रसिद्ध मंदिर एवं जगन्नाथ पुरी का मंदिर एक
दूसरे से कनेक्ट हो जाते और धर्मालु और श्रद्धालुओं को दोनों ही तीर्थों
के दर्शन आसानी से हो पाते। किंतु हमारे जनप्रतिनिधि की लापरवाही से
उज्जैन को यह सौगात नहीं मिल पाई। अगर यह ट्रेन उज्जैन होते हुए जाती तो
यहां पर व्यापारिक दृष्टिकोण से भी लाभ मिलता एवं महाकाल में आने वाले
दर्शनार्थियों को भी लाभ मिलता। कांग्रेस ने मांग की कि इंदौर से पुरी
जाने वाली ट्रेन को उज्जैन से होकर निकाला जाए।