अब बिनोद मिल्स श्रमिकों को उच्चतम न्यायालय से उम्मीद-18 मई को होगी सुनवाई
श्रमिकों की दुर्दशा के लिए पीवी नरसिंहाराव जिम्मेदार
उज्जैन। श्रमिकों की दुर्दशा के लिए पीवी नरसिंहाराव की नीतियां
जिम्मेदार हैं। नरसिंहाराव ने ही बीएफ आय आर लादकर कारखानों को बंद कर
श्रमिकों को सड़क पर ला दिया।
उक्त बात श्रम शिविर कोयला फाटक पर आयोजित बिनोद मिल्स श्रमिकों की बैठक
में वक्ताओं ने कही। बैठक में संघर्ष समिति के पदाधिकारी हरिशंकर शर्मा,
ओमप्रकाश भदौरिया, रशीद भाई, शंकरलाल वाडिया, लक्ष्मीनारायण रजक,
लक्ष्मीनारायण वर्मा, प्रहलाद यादव, प्रद्योत चंदेल, फूलचंद मामा,
वीरेन्द्र कुशवाह उपस्थित थे। वक्ताओं ने न्याय पालिका में जजों की बेहद
कमी पर चिंता प्रकट कर भारत सरकार से जजों की कमी दूर करने की मांग की।
वक्ताओं ने बताया कि 18 मई को उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होने की
संभावना है जिसमें न्याय पाने की उम्मीद है। श्रमिकों की ओर से वरिष्ठ
अभिभाषक नवीन प्रकाश, मीतू सिंह व धीरसिंह पंवार तथा अध्यक्ष मजदूर संघ
ओमप्रकाश भदौरिया एवं संतोष सुनहरे उपस्थित रहेंगे। अगली बैठक 20 मई में
उच्चतम न्यायालय में सुनवाई का विवरण मजदूरों को दिया जाएगा। मजदूरों से
अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का अनुरोध वक्ताओं ने किया।