मदर्स डे पर हुआ बुजुर्ग मातृ शक्तियों का सम्मान
उज्जैन। भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा द्वारा मदर्स डे 13 मई रविवार को प्रेस क्लब भवन कोठी रोड पर भारतीय सिंधु सभा महिला की संरक्षक पुष्पा कोटवानी के नेतृत्व में 55 बुजुर्ग महिलाओं जिनकी उम्र 75 वर्ष से अधिक है, का सम्मान किया गया।
समाज प्रवक्ता दीपक राजवानी के अनुसार बुजुर्ग महिलाओं का सम्मान शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। भारतीय सिंधु सभा महिला मंडल की संरक्षक पुष्पा कोटवानी के नेतृत्व में प्रथम बार यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पुष्पा कोटवानी के अनुसार समाज में ऐसी महिलाएं जो समझती है हम बुजुर्ग हो गए हैं तो अब हमारा ध्यान कोई नहीं रखता है, सम्मान कर इन बुजुर्ग महिलाओं को बताया गया कि आपके परिवार के साथ आपके बुढ़ापे का सहारा समाज भी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश अध्यक्ष शिवा कोटवानी, सिंधु जागृत समाज के अध्यक्ष रमेश समदानी, पूज्य सिंधी भाई बंद पंचायत के अध्यक्ष दौलत खेमचंदानी थे। इस अवसर पर मोना चावला, डॉ. मीना वाधवानी, नीलम माखीजानी, स्वाति गजरानी, सरोज राजवानी, सुनीता कोटवानी, भावना चंदवानी, पूनम वासवानी, हर्षिता नागवानी, हर्षा नानवानी, ज्योति जेठवानी आदि महिला मंडल सदस्याएं उपस्थित रहीं।