top header advertisement
Home - उज्जैन << एक शाम हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा का आयोजन आज

एक शाम हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा का आयोजन आज



उज्जैन। एक शाम हारे का सहारा, खाटू श्याम हमारा का आयोजन आज 14 मई को
आस्था गार्डन दशहरा मैदान पर रात्रि 7 बजे से होगा। कार्यक्रम स्थल पर
खाटू श्याम का दरबार सजेगा तथा आकर्षक फूलों की सज्जा कर विशेष श्रृंगार
किया जाएगा।
आयोजन समिति के विजय गोयल, निशु गोयल और कुसुम देवी ने बताया कि इस अवसर
पर प्रसिध्द भजन गायक कुंदन मिश्रा मुंबई और ममता गुप्ता सीहोर द्वारा
खाटू श्याम के भजनों की संगीतमयी प्रस्तुति दी जाएगी। पूरे समय विशेष हवन
और ज्योत के दर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन महाआरती के साथ होगा।
कार्यक्रम में समय पर पधारने और खाटू श्याम के अलौकिक श्रृंगार के दर्शन
कर उनकी भक्ति में डूबने की अपील कुसुम देवी गोयल, निशु गोयल ने भक्तों
से की है।

Leave a reply