मुख्यमंत्री श्री चौहान उज्जैन आयेंगे
ग्राम पंचायत गोठड़ा सिकन्दरी में 'चलो पंचायत अभियान' में शामिल होंगे
उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार 14 मई को पूर्वाह्न 11.45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12.15 बजे दताना मताना हवाई पट्टी पर आयेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर 12.30 बजे उज्जैन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गोठड़ा सिकन्दरी पहुंचकर 'चलो पंचायत अभियान' में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद ग्राम पंचायत गोठड़ा सिकन्दरी से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 2.10 बजे प्रस्थान कर 2.15 बजे दताना हवाई पट्टी पहुंचकर प्लेन द्वारा छतरपुर जिले के लिये रवाना होंगे।
कानून व्यवस्था के लिये अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उज्जैन भ्रमण के दौरान कानून व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कार्यपालिक दण्डाधिकारियों/अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। दताना हवाई पट्टी पर तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री आलोक चौरे को नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री के कारकेट एवं काफीले के साथ अपर तहसीलदार श्री रमेश सिसौदिया को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सर्किट हाऊस पर संयुक्त कलेक्टर श्री एसआर सोलंकी तथा तहसीलदार श्री राजाराम करजरे को तैनात किया गया है। श्री महाकालेश्वर मन्दिर में प्रशासक श्री अभिषेक दुबे व्यवस्था देखेंगे। ग्राम पंचायत गोठड़ा सिकन्दरी में आयोजित 'चलो पंचायत अभियान' कार्यक्रम स्थल पर संयुक्त कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप सोनी तथा भू-अभिलेख की सहायक अधीक्षक सुश्री प्रीति चौहान को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने तैनात किये गये उक्त समस्त अधिकारियों को अपने-अपने निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर समय से 1 घंटे पूर्व कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये हैं।