मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कल उज्जैन आएंगे
उज्जैन @ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कल 14 मई को उज्जैन आएंगे। भाजयुमो उज्जैन ग्रामीण जिलाध्यक्ष सीएम अतुल ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह दोपहर 12.30 बजे उज्जैन दक्षिण की विधानसभा के गांव गोठड़ा सिकंदरी में पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे चलो पंचायत महाअभियान के तहत आयोजित बैठक लेंगे। वहीं पंचायत की स्पेशल 11 टीम और हितग्राहियों को सम्मानित भी करेंगे। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में 23006 पंचायतों और 6904 नगरीय निकायों के वार्डो में एकसाथ बैठक होगी।