सिंधिया को त्रिशुल भेंट किया, हजारों कार्यकर्ताओं के साथ चरक भवन के सामने मंच बनाकर किया सिंधिया का स्वागत
उज्जैन। युवक कांग्रेस ने चरक चिकित्सालय के चरक भवन के सामने भव्य मंच बनाकर हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत किया। सभा मंच पर सिंधिया को त्रिशुल भी भेंट किया गया।
लोकसभा क्षेत्र उज्जैन-आलोट के उपाध्यक्ष चंद्रभानसिंह चंदेल ने बताया कि चरक भवन के सामने भव्य मंच बनाया गया था। पूर्व विधायक बडऩगर वीरेन्द्रसिंह सिसौदिया की उपस्थिति में मंच पर सिंधिया का भव्य स्वागत हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया। पश्चात रैली के रूप में सभामंच पर पहुंच कर सामाजिक न्याय परिसर आगर रोड के सभा मंच पर सिंधिया को त्रिशुल भेंट किया गया। इस अवसर पर हिमांशु जोशी (पूर्व पार्षद), रहीमलाला पार्षद, सरपंच अर्जुनसिंह, ऋतुराजसिंह चौहान, गोपाल आंजना, माजिद लाला, संजय वर्मा, राहुल मालवीय, महेंद्रसिंह चौहान, जितेश सूर्यवंशी, केशव शर्मा, करणसिं, जीवन भट्ट, राजेशनाथ चौहान, राहुल सोलंकी, रोहित सुकानिया, मोहसीन खान, उमेशसिंह जादौन, रवि आंजना आदि उपस्थित थे।