‘30 वर्ष संघर्ष के, जमीनी कांग्रेस कार्यकर्ता’ पुस्तक का विमोचन
उज्जैन। कांग्रेस नेता नरेन्द्र कछवाय द्वारा लिखी पुस्तक ‘30 वर्ष संघर्ष के, जमीनी कांग्रेस कार्यकर्ता’ का विमोचन मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के सहप्रभारी संजय कपूर, मध्यप्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष रामनिवास रावत, पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, प्रेमचंद गुड्डू, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, सुनील कछवाय, हटेसिंह पटेल उपस्थित थे। नरेन्द्र कछवाय के अनुसार इस अवसर पर सुधीर शर्मा, हाजी पप्पू पटेल, मानसिंह चौधरी, महफूज अली, चैनसिंह कुशवाह, मनोहर कुशवाह, यशपाल सिसौदिया, घनश्याम बैरागी, हाकमसिंह कैरवा, अमरीश प्रजापत, इंदर धानक, राकेश परिहार, अमरीश प्रजापत, जितेन्द्रसिंह पंवार, अरविंद मालवीय, सलमान खान, राधेश्याम कलेसरिया, मो. रजाक, लोकेश कछवाय, राहुल कछवाय, हरिओम शर्मा आदि ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत किया। मंच पर तराना के कांग्रेस के नेता संजय रावल रूपाखेड़ी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को सुंदर कविता भेंट की। इस अवसर पर अंकित राठौर, मनीष चौहान, शंकरसिंह, सौदानसिंह, बलरामसिंह, विष्णु राठौर एवं सतीश बैरागी आदि ने सिंधिया का स्वागत किया।