top header advertisement
Home - उज्जैन << विधिक साक्षरता शिविर एवं कार्यशाला संपन्न

विधिक साक्षरता शिविर एवं कार्यशाला संपन्न


 

उज्जैन । जिला सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री बी.के. श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में देवास रोड़ नागझिरी स्थित नवसंवत् विधि महाविद्यालय लालपुर में शनिवार 12 मई को प्रात: 10 बजे से विधिक साक्षरता शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर विधि के विशेषज्ञों के द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों आदि को विधि छात्रों को 'ई-अवेयरनेस प्रोग्राम' के तहत ई-कोर्ट प्रोजेक्ट क्या है तथा क्या-क्या इसकी विशेषताएं हैं, कि विस्तार से जानकारी दी गई । साथ ही किशोर न्याय अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, मीडिएशन, नि:शुल्क विधिक सहायता, मध्यप्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकार योजना, नालसा योजना- नशामुक्ति, चाईल्ड ट्रेफिकिंग आदि के संबंध में परिचर्चा अयोजित कर जागरूकता प्रदान की गई।  शिविर में पाक्सो एक्ट के प्रावधानों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री पद्मेश शाह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधिक साक्षरता शिविर एवं कार्यशाला में प्रधान न्यायाधीश एवं किशोन न्याय बोर्ड श्रीमती तृप्ति पाण्डेय, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री राजेश नामदेव, पेनल अधिवक्ता श्री हरदयाल सिंह ठाकूर, श्री सौमित्र सिन्हा, पीएलव्ही श्री समरसिंह पवांर, सुश्री खुशहाली शर्मा, सुश्री अविशा बुधराजा, नवसंवत विधि महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री तरूण विपुल शाह, संचालक श्री पियुष पण्ड्या, संस्था के प्राचार्य श्रीमती निशा केवलिया तथा विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।

 

Leave a reply