top header advertisement
Home - उज्जैन << त्रिवेणी संग्रहालय उज्जैन में 'शिवपुत्र गणेश कार्तिकेय' की प्रदर्शनी लगाई जायेगी

त्रिवेणी संग्रहालय उज्जैन में 'शिवपुत्र गणेश कार्तिकेय' की प्रदर्शनी लगाई जायेगी


 

18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस

उज्जैन । पुरातत्व विभाग द्वारा 18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जायेगा। इस दिन प्रदेश में 15 स्थानों पर छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। भोपाल के राज्य संग्रहालय में "विश्व के प्रमुख संग्रहालय'' विषय पर छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उज्जैन में 18 मई को त्रिवेणी संग्रहालय में 'शिवपुत्र गणेश कार्तिकेय' से सम्बन्धित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जायेगी।

आयुक्त पुरातत्व श्री अनुपम राजन ने बताया है कि रानी दुर्गावती संग्रहालय जबलपुर में 'शिवलिंगम', तुलसी संग्रहालय रामवन (सतना) में 'राग-रागिनी', केन्द्रीय संग्रहालय इंदौर में 'शिवपुत्र कार्तिकेय', महाराजा छत्रसाल संग्रहालय धुवेला (पन्ना) में 'महाकाल के अद्भुत श्रृंगार', गूजरी महल संग्रहालय ग्वालियर में 'भारतीय चित्रकला में रामकथा', जिला पुरातत्व संग्रहालय व्यंकट भवन रीवा में 'मध्यप्रदेश की छत्रियाँ' यशोवर्मन पुरातत्व संग्रहालय मंदसौर में 'भीम बैटिका के शैलचित्र', पुरातत्व संग्रहालय दमयंती महल दमोह में 'गौरी पुत्र गणेश' जिला पुरातत्व संग्रहालय पन्ना में 'कांस्य प्रतिमाओं में शैव प्रतिमाएँ', पुरातत्व संग्रहालय कसरावद (खरगौन) में 'देवी पार्वती', जिला पुरातत्व संग्रहालय भिण्ड में 'मध्यप्रदेश की कोठियाँ', देवी अहिल्याबाई होलकर संग्रहालय महेश्वर (खरगौन) में 'शिल्पकला में नायिकाएँ' और जिला पुरातत्व संग्रहालय विदिशा में 'मध्यप्रदेश के जैन स्मारक' विषय पर छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

 

Leave a reply