जिला प्रशासन द्वारा स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
उज्जैन । जिला प्रशासन द्वारा नवागत उज्जैन रेंज उज्जैन के आईजी श्री राजेश गुप्ता एवं उज्जैन जिला कलेक्टर श्री मनीष सिंह का तथा पूर्व कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे का उज्जैन से दिल्ली परिवहन मंत्रालय में स्थानान्तरण होने पर स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार 11 मई को इन्दौर रोड स्थित रूद्राक्ष होटल में किया गया।
इस अवसर पर संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने नवागत कलेक्टर श्री मनीष सिंह की प्रशासनिक दक्षता की प्रशंसा की। उन्होंने श्री संकेत भोंडवे की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने यहां सभी से समन्वय कर उत्तरोत्तर कार्य किया है। आईजी श्री राकेश गुप्ता ने कहा कि श्री संकेत भोंडवे ने सिंहस्थ की धरोहरों को सहेजने का दुष्कर कार्य किया है। श्री मनीष सिंह की दक्षता का लोहा सभी मानते हैं। वे अच्छे टीम लीडर हैं। पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने कहा कि श्री संकेत भोंडवे का उज्जैन जिले का कार्यकाल उज्जैन जिले के लिये स्वर्णिम रहा है। रतलाम जिले के कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने कहा कि श्री भोंडवे की प्रशासनिक क्षमता एवं प्रयोगधर्मिता की तारीफ की। उज्जैन जिला कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि श्री संकेत भोंडवे ने उज्जैन जिले के लिये जो सामाजिक सौहार्द्रता एवं आत्मीयता पैदा की, वह सराहनीय है।
श्री संकेत भोंडवे ने कहा कि संभागायुक्त श्री एमबी ओझा की नेतृत्व छाया की सराहना करते हुए अपनी सफलता का श्रेय उन्हें दिया। उन्होंने उज्जैन की जनता की तारीफ करते हुए कहा कि "उज्जैन इज ऑफ द पीपुल, बाय द पीपुल एण्ड फॉर द पीपुल"। आईएएस अधिकारी के रूप में उन्होंने के अनुभव को अद्वितीय एवं अविस्मरणीय बताया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नवागत अधिकारियों का तथा श्री संकेत भोंडवे का जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, नगर निगम आयुक्त डॉ.विजय कुमार जे., पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, कलेक्टर रतलाम श्रीमती रूचिका चौहान, अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, श्री बीबीएस तोमर, श्री अवधेश शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक दुबे आदि जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।