अभा युवा ब्राह्मण समाज के शपथ विधि समारोह का होगा आयोजन
उज्जैन। अभा युवा ब्राह्मण समाज विगत 30 वर्षों से ब्राह्मण समाज के हित
एवं संगठन के लिए काम कर रहा है। अभा युवा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय
अध्यक्ष अर्पित पुजारी ने बताया कि ब्राह्मण समाज द्वारा तीन संकल्प पुनः
लिए जिसमें स्वास्थ्य सेवा, खेल प्रकोष्ठ, गृह उद्योग जैसे कार्य समाज
हित में किये जाएंगे। वेद और ज्योतिष के गुरूकुल चलाने वाले प्रधान
गुरूओं की एक सभा शीघ्र बुलाई जाएगी जिसमें शिक्षा एवं दीक्षा के विषय
में विचार विमर्श किया जाएगा। आगामी सप्ताह में अभा युवा ब्राह्मण समाज
का शपथ विधि समारोह रघुकुल गार्डन हरसिध्दि मार्ग पर रखा जाएगा जिसमें
नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को समाजहित एवं समाजसेवा की शपथ दिलाई
जाएगी एवं 30 वर्षों से जो ब्राह्मण सदस्य सेवा कर रहे हैं उनका सम्मान
सौम्य ब्राह्मणः अलंकरण देकर किया जाएगा।