top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया शंखनाद-रैली में उमड़ा हुजूम

महाकाल मंदिर से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया शंखनाद-रैली में उमड़ा हुजूम


कांग्रेस की किसान एवं युवा सभा में दिखा जन आक्रोश

उज्जैन। कांग्रेस की जनआक्रोश रैली में जहां हुजूम उमड़ा वहीं किसान एवं
युवा सभा में जन आक्रोश दिखाई दिया। चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष
ज्योतिरादित्य सिंधिया सहपरिवार शुक्रवार सुबह 11 बजे पहुंचे। 12 बजे
महाकाल मंदिर में सपरिवार दर्शन कर पं. आनंदशंकर व्यास के पहुंचकर
आशीर्वाद लिया एवं चर्चा की। महाकाल से जन आक्रोश रैली प्रारंभ हुई।
असंगठित कांग्रेस अध्यक्ष दीपक मेहरे ने बताया कि रैली तोपखाना, दौलतगंज,
मालीपुरा, देवासगेट, चामुंडा चौराहा होती हुई सामाजिक न्याय परिसर पर
समाप्त हुई। रैली में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर व ग्रामीणजनों का
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। साथ में मध्यप्रदेश कांग्रेस
के सहप्रभारी संजय कपूर व प्रभारी अध्यक्ष रामनिवास रावत भी मौजूद रहे।
सामाजिक न्याय परिसर में उज्जैन जिले के बड़नगर, नागदा, खाचरौद, तराना,
घट्टिया, महिदपुर, आलोट, उज्जैन शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता व
वरिष्ठ नेतागण अपने समर्थकों के साथ बसों, ट्रेक्टर ट्रालियों से सभा
स्थल सामाजिक न्याय परिसर पहुंचे। विगत 5 दिनों से पूर्व सांसद प्रेमचंद
गुड्डू द्वारा किये गये दौरों का परिणाम रहा की सभा एवं रैली में हजारों
की संख्या में ग्रामीण व शहरी आमजन भी सम्मिलित हुए। प्रेमचंद गुड्डू ने
अपने उद्बोधन में कहा कि चरस गांजा खरीदने वाले खरीदार है लेकिन किसानों
के सोयाबीन, गेहूं, लहसुन, प्याज के खरीदार नहीं है। भावांतर योजना के
नाम पर भाजपा सरकार धोखा दे रही है। 8 करोड़ युवाओं को नौकरी की बात कर
रही है लेकिन देश का युवा खुद को ठगा महसूस कर रहा है। अनुसूचित जाति
जनजाति पर लगातार अत्याचार किया जा रहा है। घोषणावीर मुख्यमंत्री शिवराज
की सरकार का अंत होने वाला है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा मैं व मेरा
परिवार जब भी कोई काम करता है तो बाबा महाकाल के दर्शन कर उस काम को
प्रारंभ करते हैं। मध्यप्रदेश की घोटालेबाज भाजपा सरकार लगातार घोटाले कर
रही है। व्यापम घोटाला, बीज घोटाला, बाबा महाकाल के मंदिर में भी घोटाला,
सिंहस्थ घोटाला, चालीस का मटका एक हजार में खरीदा, मुन्ना भाईयों को
डॉक्टर की डिग्री देने वाली भाजपा सरकार है। बिनोद बिमल मिल के मजदूरों
को भी परेशान होना पड़ रहा है। मैं हमेशा मध्यप्रदेश के किसान भाईयों के
साथ हूं व आमजन के साथ हूं उनकी लड़ाई हमेशा ढाल बनकर लड़ूंगा।
सभा के पश्चात 3.30 पर बटुकशंकर जोशी के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना
व्यक्त की। पश्चात सर्किट हाउस पहुंचकर ग्रामीणजनों एवं कांग्रेस
कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। सभा स्थल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
सत्यनारायण पंवार, राजेन्द्र भारती, अनंतनारायण मीणा, भरत पोरवाल, दीपक
मेहरे, मनोहर बैरागी, महावीरप्रसाद वशिष्ठ, योगेश शर्मा, हेमंतसिंह
चौहान, रवि भदौरिया, राजेन्द्र वशिष्ठ, मुरली मोरवाल, वीरेन्द्रसिंह
सिसौदिया, ईश्वरसिंह चौहान, राजेन्द्रसिंह सोलंकी, राजेन्द्र वशिष्ठ,
सुनील गोठवाल, जयेश पुराणिक, दिलीप गुर्जर, चेतन यादव, पप्पू शर्मा,
सरदारसिंह चौहान, रणछोड़ त्रिवेदी, दिनेश बोस, अनिल आंचलिया, अशोक नवलखा,
सोहनबेन राजपूत, रीता बड़गुर्जर, राजेन्द्र मालवीय, बाबूलाल मालवीय, दिनेश
गोठी, सुरेश गोठी, मेहरबानसिंह, रामलाल मालवीय, गब्बर मालवीय,
करणकुमारिया, नरेन्द्र कछवाय, बहादुरसिंह देपन, सुरेन्द्र मरमट, मदन
गुजराती, जगदीश ललावत, रामसिंह, मेहमूद अली, दिनेश पंड्या, अंकित जैन,
वैभव जैन आदि उपस्थित थे। संचालन आजम शेख ने किया एवं आभार जयसिंह दरबार
ने माना।

Leave a reply